Mahakumbh 2025 : जापान, स्पेन से विदेशी संत भी पहुंचे महाकुंभ, खूब कर रहे योगी की तारीफ

Mahakumbh 2025: योगी सरकार के दिव्य, भव्य, स्वच्छ और नव्य कुंभ के मुरीद विदेश से आए संत भी हुए. सनातन संस्कृति का महापर्व जापान, स्पेन और नेपाल से आए विदेशी संतों को रास आ रहा है.

By Amitabh Kumar | December 17, 2024 7:39 AM
an image

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के पहले महाकुंभ नगर में देश के कोने-कोने से आए साधुओं के अलावा विदेश से भी साधु संतों पहुंच रहे हैं. अखाड़ों की धर्म ध्वजा, नगर प्रवेश और कुंभ छावनी प्रवेश यात्रा की परंपरा में महाकुंभ पहुंचे इन विदेशी साधु संतों को भी महाकुंभ की नई व्यवस्था रास आ रही है.

क्या पसंद आ रहा है विदेशी संतों को महाकुंभ में ?

प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन की तिथि जैसे-जैसे निकट आ रही है महाकुंभ क्षेत्र के अखाड़ा सेक्टर में साधु संत ज्यादा नजर आ रहे हैं. देश विदेश से साधु संत पहुंच रहे हैं. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा में शामिल होने आए विदेशी संतों को महाकुंभ रास आ रहा है. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर सोम गिरी उर्फ पायलट बाबा की जापानी शिष्या योग माता एवं महामंडलेश्वर केको कई जापानी साध्वी के साथ छावनी प्रवेश में शामिल हुईं. उनका कहना है कि जूना अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा से आगामी महाकुंभ के आयोजन का अंदाजा लगने लगा है. एयर कनेक्टिविटी से लेकर ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था अच्छी है.

Read Also : Mahakumbh 2025 Video : ‘रुद्राक्ष वाले बाबा’ की जय, 1.25 लाख ‘रुद्राक्ष’ की प्रतिज्ञा के साथ पहुंचे महाकुंभ

नेपाल से आई महिला संत और जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर हेमा नन्द गिरी का कहना है कि संतों का सौभाग्य है कि जिस प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, वहां के मुख्यमंत्री भी एक संत हैं. योगी जी की तरफ से जिस तरह भव्य और दिव्य महाकुंभ के आयोजन का संकल्प लेकर आयोजना की तैयारियां चल रही हैं उससे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार नेपाल सहित दुनिया के विभिन्न देशों में अब तेजी से हो रहा है.

डिजिटल महाकुंभ से विदेशी संत भी खुश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की प्राथमिकता प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के साथ स्वच्छता और डिजिटलाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है. विदेशी संत भी इससे खुश हैं. स्पेन से अखाड़ों के विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेने आई जूना अखाड़े की अवधूत अंजना गिरी जिनका पहले नाम एंजिला था, का कहना है कि पिछले 30 साल से वह लगातार महाकुंभ अपने गुरु के साथ आती रही हैं. लेकिन इस बार महाकुंभ की अनुभूति अलग है. सैनिटेशन पर फोकस किया गया है जिससे सभी जगह स्वच्छता है. इनफॉर्मेशन भी डिजिटल प्लेटफार्म पर मिल रही हैं जिससे बाहर के देशों से आने वाले श्रद्धालुओं और टूरिस्ट के लिए आसानी हो गई है. फ्रांस से महाकुंभ में जूना अखाड़े के आयोजन में शामिल होने आए ब्रूनो गिरी कहना है कि महाकुंभ के आयोजन में वह पहले भी दो बार आए चुके हैं, लेकिन इस बार शहर बदला बदला सा लगता है , उत्सव की अनुभूति हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version