Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के एक दिन बाद गुरुवार को आग लगने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि कई पंडाल आग की चपेट में आए हैं. देखते-देखते कई टेंट जलकर खाक हो गए. प्रयागराज के चटनाग घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुले क्षेत्र में लगे कुछ टेंटों में आज आग लग गई. अग्निशमन विभाग के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है
आग पर काबू पाया गया
पुलिस ने बताया, महाकुंभ में लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. आग महाकुंभ के झूसी छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास लगी है. आग की खबर मिलने के साथ ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.
#WATCH | Fire broke out in a few tents erected in an open area under the Chatnag Ghat Police Station area in Prayagraj today. The fire was doused and there was no casualty in the incident as per the Fire Department
— ANI (@ANI) January 30, 2025
Video source: UP Fire Department pic.twitter.com/23kKEVkRkl
19 जनवरी और 20 जनवरी को भी लगी थी आग
इससे पहले महाकुंभ में 19 और 20 जनवरी को आग की घटना हुई थी. रविवार 19 जनवरी को सेक्टर 19 में एक शिविर में आग लगी थी. पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई थी और इसकी चपेट में आकर करीब 18 शिविर खाक हो गए थे. हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई थी. गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाए गए इस शिविर में आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं. उस घटना के एक दिन बाद यानी 20 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लगी थी. सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा के सामने श्री हरि दिव्य साधना पीठ, प्रतापगढ़ के शिविर में सुबह आग लग गई थी जिसे स्थानीय लोगों ने पानी और बालू डालकर बुझा लिया था. उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़: दोनों बेटे विदेश में और विधवा मां की हो गयी मौत, बिहार से बेटी साथ लेकर गयी थी प्रयागराज
यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में बिहार की एक और युवती की मौत की पुष्टि, बेटी की लाश के पास रोती-बिलखती रही मां
महाकुंभ भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की गई जान
मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी