Homeopathy: दुबई में लगेगा 13,500 करोड़ रुपए की होम्योपैथी इंडस्ट्री का महाकुंभ, बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड का आयोजन

Homeopathy: 14 जुलाई को दुबई के बुर्ज अल अरब होम्योपैथ चिकित्सा जगत का साक्षी बनने वाला है. दुबई स्थित दुनिया के पहले सेवन स्टार होटल में होम्योपैथ चिकित्सा को लेकर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2024 11:00 PM
feature

Homeopathy: होम्योपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में 14 जुलाई को होम्योपैथ चिकित्सा के लिए बेहद खास दिन है. करीब एक हफ्ते बाद दुबई में होमियोपैथी का महाकुंभ लगने वाले है. सबसे बडी बात की इसकी अगुवाई भारत कर रहा है. आज से एक सप्ताह बाद दुनिया के पहले सेवन स्टार होटल में होम्योपैथ चिकित्सा को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में देश विदेश के जाने माने होमियो चिकित्सकों का जमघट लगने वाला है. दुबई का बुर्ज अल अरब होम्योपैथ चिकित्सा जगत का साक्षी बनने वाला है.

बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजन
दुनियाभर में होम्योपैथी इंडस्ट्री का मार्केट साइज 13,500 करोड़ रुपए हो चुका है. भारत समेत कई देशों में होमियोपैथी का क्रेज काफी बढ़ा है. इसी को और बढ़ाने के लिए 14 जुलाई को वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन देश-विदेश के कई नामचीन होम्योपैथ चिकित्सक मंच साझा करेंगे.

25 से ज्यादा देशों से पहुंचेंगे होम्योपैथिक चिकित्सक
वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का यह आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है. इस आयोजन में भारत समेत दुनिया के 25 से ज्यादा देशों से पहुंचने वाले होम्योपैथिक चिकित्सकों को प्राइड ऑफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

कई जानेमाने लोग करेंगे शिरकत
वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 दुनिया के कई जाने माने लोग शिरकत करने वाले हैं. शिरकत करने वाले लोगों में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या का नाम भी शामिल है. इसके अलावा भारत के फिल्मी जगत से जुड़े लोग और विशेष आयोजन में युवा कवि कुमार विश्वास भी शिरकत करने वाले हैं. फिल्मी जगत के कलाकार अनुपम खेर, गायक कैलाश खेर, सांसद सह फिल्म कलाकार रवि किशन जैसी हस्तियों के भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

बता दें, पिछले समिट में कुमार विश्वास ने ऐसे आयोजन का श्रेय बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डॉ. नीतीश चंद्र दुबे को दिया था. कुमार विश्वास ने यह भी कहा था कि आने वाले 20 साल बाद भारतीय चिकित्सा पद्धति के इतिहास में होम्योपैथी चिकित्सा का अलग मुकाम होगा. वहीं अपने भाषण में डॉ नीतीश दुबे ने कहा था कि होम्योपैथी भारत का अध्यात्म, ओर जर्मन का विज्ञान है.

Also Read: Weather Updates: नेपाल में भारी बारिश, एक महीने में 62 लोगों की मौत, बिहार-यूपी में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version