महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा, बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 4 की हालत गंभीर

Maharashtra Accident : बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस ने ट्रक को पीछ से टक्कर मार दी. बस में सवार कम से कम 22 यात्री हादसे में घायल हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर है

By Agency | July 12, 2023 10:04 AM
an image

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक निजी बस के ट्रेलर ट्रक से टकराने से कम से कम 22 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है. पुलिस की ओर से इस बाबत जानकारी दी गयी है. हादसे को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि हादसा जिले के फुलंबरी के पास मुंबई-नागपुर हाई-स्पीड कैरिजवे पर देर रात करीब ढाई बजे हुआ. उन्होंने बताया कि निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी, जबकि इस्पात भरा ट्रक जालना से सूरत जा रहा था.

हादसे को लेकर अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस ने ट्रक को पीछ से टक्कर मार दी. बस में सवार कम से कम 22 यात्री हादसे में घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर है और उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. अन्य लोगों को औरंगाबाद शहर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

Also Read: महाराष्ट्र: ‘राजनीति में भाषा का स्तर बरकरार रहना चाहिए’, उद्धव ठाकरे को गडकरी ने लगाई फटकार
एक निजी बस में आग

यहां चर्चा कर दें कि पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कुछ दिन पहले समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक निजी बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत हो गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version