महाराष्ट्र: अकोला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में एक की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल, धारा 144 लागू

महाराष्ट्र के अकोला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसक झड़प में एक की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. अकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके की है जहां मामूली विवाद को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. पुलिस ने अब तक हंगामा करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Abhishek Anand | May 14, 2023 8:22 AM
feature

महाराष्ट्र के अकोला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. अकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके की है जहां मामूली विवाद को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव और आगजनी की घटना हुई और कई गाड़ियां फूंक दी गई. पुलिस ने अब तक हंगामा करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसक झड़प में एक की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक हालात अब कंट्रोल में

घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर दो गुटों के लोग एक-दूसरे पर पथराव, वाहनों में तोड़फोड़ और सड़कों पर हंगामा करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हालात अब कंट्रोल में है.

हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लागू

वहीं अकोला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. सूत्रों के मुताबिक, मामूली विवाद के बाद हुई हिंसक घटना के बाद पुराने शहर थाने पर भारी भीड़ उमड़ी थी.

Also Read: महाराष्ट्र : शरद पवार की आत्मकथा में ‘गामा’ का जिक्र, जानिए कौन है ‘गामा’ जो 43 वर्षों से दे रहा पवार का साथ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version