Maharashtra: महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महाराष्ट्र एटीएस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक संदिग्ध आतंकवादी इनामुल को गिरफ्तार किया है. पुणे की एक अदालत में आज उसे पेश किया जाएगा. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी इनामुल कथित तौर पर जुनैद मोहम्मद का साथी है, जिसे पुणे से एटीएस ने गिरफ्तार किया था.
जुनैद पर LeT के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने का आरोप
इससे पहले हाल ही में एटीएस की टीम ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जुनैद मोहम्मद (Junaid Mohammed) के साथ कथित संबंधों के आरोप में एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. जुनैद मोहम्मद पर प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने का आरोप है.
जुनैद मोहम्मद को पुणे से किया था गिरफ्तार
बता दें कि एटीएस ने 28 वर्षीय जुनैद मोहम्मद को 24 मई को पुणे के दापोडी इलाके से गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने कहा था कि उसे 3 जून तक एटीएस की हिरासत में भेजा गया है. वह कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाकिस्तान स्थित लश्कर के आतंकी नेटवर्क के सक्रिय सदस्यों के संपर्क में था.
आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षण भी देता था जुनैद
जुनैद मोहम्मद पर आरोप है कि उसे देश के कई राज्यों से लश्कर-ए-तैयबा के लिए नए सदस्यों की भर्ती का काम सौंपा गया था. इसके लिए वह नए युवकों को पकड़कर जम्मू कश्मीर लाता था, ताकि उन्हें ट्रेनिंग दी जा सके और वे देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दें. जुनैद कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षण भी देता था. एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस की टीम पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में रह रही है ताकि जुनैद मोहम्मद से जुड़े लिंक की जांच हो सके.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE