Maharashtra chunav result 2024 : ”हमारी सीटें चुरा ली”, एमवीएम के खराब प्रदर्शन पर बोले संजय राउत

Maharashtra chunav result 2024 : महाराष्ट्र में महायुति की जीत के संकेत मिल रहे हैं. इस बीच शिवसेना (ठाकरे गुट) नेता संजय राउत का बयान सामने आया है.

By Amitabh Kumar | November 23, 2024 11:14 AM
an image

Maharashtra chunav result 2024 : महाराष्ट्र में हुए चुनाव की काउंटिग जारी है. शिवसेना (ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने महायुति की जीत के संकेत देने वाले चुनावी रुझानों पर कहा, ”लोग भी सोच रहे होंगे कि इस जनादेश को कैसे स्वीकार किया जाए. हम इसे जनादेश के रूप में स्वीकार नहीं करते, चुनाव परिणामों में कुछ गड़बड़ है. मुझे इसमें एक बड़ी साजिश नजर आ रही है.”

राउत ने कहा, ”उन्होंने कुछ ‘गड़बड़’ की है, उन्होंने हमारी कुछ सीटें चुरा ली हैं. यह जनता का फैसला नहीं हो सकता. यहां तक ​​कि जनता भी इन नतीजों से सहमत नहीं है. नतीजे आने के बाद हम और बात करेंगे. हर चुनावी सीट पर पैसे गिनने वाली मशीनें लगाई गई थीं. क्या यह संभव है कि शिंदे को 60 सीटें मिलें, अजित पवार को 40 सीटें मिलें और बीजेपी को 125 सीटें मिलें? इस राज्य के लोग बेईमान नहीं हैं. हमें महाराष्ट्र के लोगों पर भरोसा है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version