देवेंद्र फड़नवीस के बाद अजित पवार भी कोरोना पॉजिटिव ,ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ( Ajit Pawar) आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्हें ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्‌वीट कर दी है. अजित पवार ने मराठी में लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मेरी तबीयत बिलकुल ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर एहतियातन अस्पताल में भर्ती हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2020 3:30 PM
feature

मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्हें ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्‌वीट कर दी है. अजित पवार ने मराठी में लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मेरी तबीयत बिलकुल ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर एहतियातन अस्पताल में भर्ती हूं.

शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आयी थी और अब अजित पवार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

देवेंद्र फड़नवीस को मुंबई के सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है और अभी उनकी हालत स्थिर है. महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में से है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 हजार से अधिक है.

कोरोना ने कई बड़े नेताओं को भी अपनी गिरफ्त में लिया है, जिनमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सहित कई नेता शामिल हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version