Maharashtra Election 2024 : स्कूटर की डिक्की में छिपाए गए थे 1.5 करोड़, पुलिस ने किया जब्त

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के नागपुर में स्कूटर सवार से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. ऐसी आशंका है कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में किया जाना था. मामले की जांच जारी है.

By Amitabh Kumar | November 14, 2024 10:01 AM
an image

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले तलाशी अभियान जारी है. इस क्रम में नागपुर शहर में पुलिस ने एक स्कूटर सवार के पास से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त किए. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग है. इन पैसों से चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका है.

Read Also : Maharashtra Election: ‘बैग’ की जांच कोई मुद्दा नहीं, केवल उद्धव की वोट मांगने की तिकड़म- देवेंद्र फडणवीस

स्कूटर की डिक्की में छिपाए गए थे पैसे

तहसील पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यशोधरा नगर निवासी इस व्यक्ति को बुधवार रात सेंट्रल एवेन्यू इलाके में नियमित जांच के दौरान रोका गया. सुरक्षाकर्मियों को स्कूटर की डिक्की में छिपा कर रखे गए 1.35 करोड़ रुपये जबकि व्यक्ति के पास मौजूद बैग में 15 लाख रुपये मिले. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान व्यक्ति के अस्पष्ट जवाबों से संदेह और बढ़ गया. उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह धनराशि महाराष्ट्र चुनाव में किसी अवैध गतिविधि या मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी तो नहीं है.
(इनपुट पीटीआई)

Read Also : Maharashtra: बैग चेकिंग पर सियासत गर्म, उद्धव के बाद अजित, फडणवीस और सीएम शिंदे की भी हुई जांच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version