Maharashtra Election 2024 : पीएम मोदी की 9 रैलियां VS कांग्रेस के दिग्गज, महाराष्ट्र में सियासी पारा गरम

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी ने कई रैलियां की. इस बार के चुनाव में पीएम मोदी ने 9 रैलियों को संबोधित किया, जबकि प्रचार खत्म होने के ठीक पहले कांग्रेस ने भी दम दिखाया.

By Amitabh Kumar | November 19, 2024 11:25 AM
an image

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग होगी. यहां मुख्य रूप से दो गठबंधन के बीच मुकाबला होना है. पहला एमवीए, जिसमें शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस शामिल हैं. दूसरा महायुति गठबंधन जिसे बीजेपी लीड कर रही है. इसमें शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के पहले महायुति के पक्ष में रैलियां कीं, जिसकी संख्या 9 थी. इसके बाद उन्होंने विदेश दौरे से पहले नमो एप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को बूस्ट किया और जीत का मंत्र दिया.

पहली चुनावी रैली पीएम मोदी ने धुले में की

पीएम मोदी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान के तहत एक सप्ताह में कुल 9 रैलियों को संबोधित किया. उनकी पहली जनसभा 8 नवंबर को प्रदेश के धुले में हुई. 14 नवंबर को राज्य में तीन जगह- छत्रपति संभाजीनगर, रायगढ़ और मुंबई में रैलियों को उन्होंने संबोधित किया.

चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में कांग्रेस ने दिखाया दम

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के अंतिम 5 दिन में कांग्रेस ने 75 कार्यक्रम किए. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी सहित बड़े नेताओं ने 75 रैलियां और रोड शो इस दौरान किए. 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Read Also : Maharashtra Politics : अजित पवार के कारण बीजेपी को महाराष्ट्र में लगा झटका

महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी कितने सीट पर लड़ रही है चुनाव

महायुति की ओर से बीजेपी ने 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर, एनसीपी (अजित पवार) 59 सीटों पर जबकि अन्य सहयोगी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं एमवीए से कांग्रेस 101 सीटों पर, शिवसेना (उद्धव) 95 जबकि एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इनके अन्य सहयोगी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version