Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज 13 नवंबर कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए बारामती पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. बारामती से एनसीपी उम्मीदवार पवार ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, “आज, चुनाव प्रचार के लिए जाते समय, चुनाव आयोग ने मेरे बैग और हेलीकॉप्टर की नियमित जांच की. मैंने पूरा सहयोग किया और मेरा मानना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं. आइए हम सभी कानून का सम्मान करें और अपने लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करें.”
Today, while on my way for election campaigning, the Election Commission conducted a routine check of my bags and helicopter. I fully cooperated and believe that such measures are essential to ensure free and fair elections. Let us all respect the law and support efforts to… pic.twitter.com/lVDUPh174u
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 13, 2024
इससे पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एससीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की निंदा की और इसे गंदी राजनीति बताया. सुले ने कहा कि 2 बार उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की गई, जबकि सत्ता में बैठे नेताओं के बैग की इस तरह जांच नहीं की जाती.
मंगलवार, 12 नवंबर को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की आज एमवीए उम्मीदवार के समर्थन में उनकी औसा रैली से पहले लातूर में जांच की गई. घटना के बाद ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि क्या चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार के बैग की जांच की थी.
इसे भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- सरकारी शक्ति का न हो दुरुपयोग
चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टरों की भी जांच की गई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में भी इसी तरह का मुद्दा उठा था. तब स्पष्ट किया गया था कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत प्रमुख नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई थी.
विशेष रूप से, एसओपी के अनुसार, नड्डा के हेलीकॉप्टर की जांच 24 अप्रैल, 2024 को भागलपुर में और गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच 21 अप्रैल, 2024 को कटिहार में की गई थी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चल रहे विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि प्रवर्तन एजेंसियों को सभी नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच करने का निर्देश दिया गया है ताकि सभी को समान अवसर मिल सकें. इस कदम का उद्देश्य चुनाव के दौरान किसी भी तरह के अनुचित प्रभाव या सत्ता के दुरुपयोग को रोकना और चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना है.
महाराष्ट्र भाजपा ने आज एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच की जा रही है. भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है, बल्कि संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए. भाजपा ने पोस्ट में कहा कि कुछ नेताओं को “ड्रामा” करने की आदत है. यह पोस्ट पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) द्वारा पिछले दो दिनों में चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच किए जाने के वीडियो ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद आया है.
जाऊ द्या, काही नेत्यांना तमाशा करण्याची सवयच असते!
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) November 13, 2024
हा व्हीडिओ पहा, 7 नोव्हेंबरला यवतमाळ जिल्ह्यात आमचे नेते मा. देवेंद्रजी फडणवीस यांच्या बॅगची तपासणी झाली. पण, त्यांनी ना कोणता व्हीडिओ काढला, ना कोणती आगपाखड केली. तत्पूर्वी, 5 नोव्हेंबर रोजी कोल्हापूर विमानतळावर सुद्धा मा.… pic.twitter.com/ebkuigJE2E
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी