Maharashtra Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. नमो एप के माध्यम उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूस्ट किया. पढ़ें संबोधन की 10 बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन को जिताने का संदेश हर घर तक पहुंचाना है.
2. पीएम मोदी ने कहा- महायुति सरकार मराठी गौरव को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.
3. प्रधानमंत्री ने कहा- महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार से बहुत खुश हैं, मैं जहां भी गया, मैंने यह प्यार देखा.
4. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि महायुति सरकार अगले पांच साल तक बनी रहे.
5. पीएम मोदी ने कहा- महायुति सरकार समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है. महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी गठबंधन झूठ फैला रहा है.
6. प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि महायुति का मैसेज महाराष्ट्र के मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए डॉक्टर जैसे पेशेवर लोगों को अपने साथ जोड़ें.
7. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मैं जहां भी गया, मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करते देखा. आप मेरे प्रतिनिधि हैं.
8. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे महिलाओं, युवाओं और किसानों की बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित करें.
9. प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को विपक्ष के झूठ के बारे में वोटरों को जागरूक करना चाहिए.
10. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी नीत सरकार की योजनाओं के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी