Maharashtra Exit Poll: दो धड़े में बंटे एग्जिट पोल, एक ने महायुति को जिताया, तो दूसरे में MVA को बहुमत
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. जिसमें अबतक जो आंकड़े आये हैं, उसके अनुसार 58.25 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
By ArbindKumar Mishra | November 20, 2024 8:21 PM
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. ABP-MATRIZE, Poll Diary, CHANAKYA STRATEGIES और Poll of Polls ने जहां महायुति को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है, तो इलेक्टोरल एज और SAS ने चौंकाने वाले आंकड़े दिए हैं. जिसमें एमवीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है.
Party
ABP -MATRIZE
Poll Diary
CHANAKYASTRATEGIES
Poll of Polls
PMARQ
Electoral Edge
SAS
Times Now-JVC
India Today Axis My India
BJP+
150-170
122-186
152-160
141-172
137-157
118
127-135
158-159
CONG+
110-130
69-121
130-138
103-129
126-146
150
147-155
115-118
OTH
08-10
12-29
06-08
08-16
2-8
20
10-13
12-13
Electoral Edge के एग्जिट पोल
Electoral Edge के एग्जिट पोल में महायुति को 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि एमवीए को 150 सीटें सर्वे में दी है. वहीं Electoral Edge ने अन्य को 20 सीटें दी है.
SAS ने भी आंकड़ों से चौंकाया
SAS ने भी अपने आंकड़ों से चौंकाया है. एसएएस ने महायुति को 127 से 135 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि एमवीए को एसएएस ने 147 से 155 सीटें जितने का अनुमान लगाया है. वहीं अन्य को 10 से 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
इन एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को बहुमत
ABP-MATRIZE, Poll Diary, CHANAKYA STRATEGIES और Poll of Polls ने महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है.
महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. जिसमें बहुमत के लिए आंकड़ा 145 का है. यानी अगर कोई पार्टी 145 या उससे अधिक सीटें लेकर आती है, तो वो अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर सकती है.