कोरोनावायरस : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड निकले कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच वीआईपी भी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं. सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके पहले उनके 14 निजी स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले थे. जितेंद्र आव्हाड़ ने ठाणे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चेकअप कराया था.

By Abhishek Kumar | April 24, 2020 3:33 PM
an image

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में तो सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण हुए हैं. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 6,000 से ज्यादा हो गयी है. बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के मामलों की संख्या 700 से ज्यादा रही. इसी बीच, वीआईपी भी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं. सीएम उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके पहले उनके 14 निजी स्टाफ भी संक्रमित मिले थे. जितेंद्र आव्हाड ने ठाणे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चेकअप कराया था.

उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री जिते‍ंद्र आव्हाड के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. क्योंकि, देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. इसके पहले जितेंद्र आव्हाड ने परिवार के 15 सदस्यों के साथ खुद को क्वारेंटिन कर लिया था. सिक्यूरिटी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्होंने क्वारेंटिन का फैसला लिया था. माना जाता है कि एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आने के बाद जितेंद्र आव्हाड कोरोना संक्रमित हुए हैं.

बताते चलें कि जितेंद्र आव्हाड कोरोना पॉजिटिव पाये जानेवाले महाराष्ट्र के पहले मंत्री हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी अपील भी की थी कि लोग अपने घरों में रहें. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. इससे पहले जितेंद्र आव्हाड के संपर्क में आये पूर्व सांसद आनंद परांजपे भी कोरोना संक्रमित निकले थे. बुधवार को मुंबई के केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के बंगले पर तैनात कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मालाबार हिल्स बंगले पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिली थीं. इसके बाद वहां तैनात छह पुलिसकर्मियों को भी क्वारेंटिन कर दिया गया था. बता दें महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 6,000 से ज्यादा हो गया है. अब राज्य सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड़ के संक्रमित होने के बाद उद्धव सरकार की चिंता जरूर बढ़ गयी है. क्योंकि, एक तरफ सरकार लोगों से कोरोना वायरस से बचाव की अपील कर रही है. दूसरी तरफ उनके मंत्री ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version