Maharashtra New CM : अपने समर्थकों की मांग से परेशान हुए एकनाथ शिंदे
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद शिंदे ने समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. इसलिए वे ‘वर्षा’ के बाहर जमा हो रहे हैं. जानें पूरा मामला.
By Amitabh Kumar | November 26, 2024 9:08 AM
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने समर्थकों से खास अपील की. उन्होंने कहा कि वे उनके मुख्यमंत्री बने रहने के पक्ष में समर्थन जताने के लिए दक्षिण मुंबई स्थित उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ के बाहर एकत्र नहीं हों. शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, ‘‘महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद सूबे में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. हमने एक महागठबंधन के रूप में मिलकर चुनाव लड़ा. हम आज भी साथ हैं.’’ शिंदे ने कहा, ‘‘मेरे प्रति प्रेम के कारण कुछ लोगों ने सभी से मुंबई आने और जमा होने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी मेरे समर्थन में इस तरह से एकत्र नहीं हो.’’
महायुतीच्या प्रचंड विजयानंतर राज्यात पुन्हा एकदा आपले सरकार स्थापन होणार आहे. महायुती म्हणून आपण एकत्रित निवडणूक लढवली आणि आजही एकत्रच आहोत. माझ्यावरील प्रेमापोटी काही मंडळींनी सर्वांना एकत्र जमण्याचे, मुंबईत येण्याचे आवाहन केले आहे. तुमच्या या प्रेमासाठी मी अत्यंत मनापासून ऋणी…
अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सहमति नहीं बन पाई है अबतक
बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट पर जीत दर्ज की है. सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं में अब तक इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? शिंदे के समर्थक कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहिए, क्योंकि उनके नेतृत्व में भारी जीत मिली है.
देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं बीजेपी नेता
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के नेता निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की वकालत कर रहे हैं. चुनाव में बीजेपी को 132 सीट मिली थीं, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना 57 और एनसीपी को 41 सीट मिली.