Maharashtra New CM : अमित शाह ने आखिर कैसे मनाया एकनाथ शिंदे को? 3 घंटे की बैठक में क्या हुआ ऐसा
Maharashtra New CM : अमित शाह ने आखिर एकनाथ शिंदे को मना लिया है. सूत्रों ने बताया कि सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय हो चुका है.
By Amitabh Kumar | November 29, 2024 8:30 AM
Maharashtra New CM : महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे आखिर कौन सा मंत्री पद मिलने पर मानें? इस सवाल का जवाब करीब-करीब आ चुका है. देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने गुरुवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री पद को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इन नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद, कैबिनेट बर्थ और शपथ ग्रहण समारोह पर बात की. इस संबंध में इंडियन एक्सप्रेस ने खबर प्रकाशित की है.
बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की गई है कि महाराष्ट्र के सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय हो चुका है. एनसीपी ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है. बैठक में कुछ प्रमुख विभागों को अंतिम रूप देने की बात की गई. सूत्रों ने संकेत दिया कि बीजेपी के पास सीएम पद और गृह विभाग रह सकता है. शिवसेना (शिंदे गुट) को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग देने का वादा किया गया है, जबकि अजित पवार को वित्त विभाग मिलना तय है.
एनसीपी से ज्यादा शिवसेना के मंत्री दिख सकते हैं सरकार में
सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह भी खबर है कि गृहमंत्री शाह ने शिंदे, फडणवीस और अजित पवार से अलग-अलग बात की. तीनों से शाह ने कैबिनेट बंटवारे को लेकर काफी देर तक मंथन किया. विधायकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बीजेपी करीब 20 मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. वही एनसीपी से ज्यादा शिवसेना के मंत्री सरकार में नजर आ सकते हैं. नेताओं की बैठक करीब तीन घंटे चली. उसके बाद एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तीनों मुंबई लौट गए.