Table of Contents
- विधानसभा चुनाव के परिणाम पर अविश्वास
- ईवीएम पर भरोसा नहीं, बैलेट से हो चुनाव
- महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी हार
Maharashtra News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ईवीएम के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है. ईवीएम और इसी क्रम में उन्होंने सोलापुर में आयोजित ईवीएम हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप के कई देश जब बैलेट पेपर पर चुनाव कराते हैं, तो हम क्यों नहीं करा सकते?
विधानसभा चुनाव के परिणाम पर अविश्वास
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में जो विधानसभा चुनाव के परिणाम आएं हैं, उनपर हमें शक है. मतदाताओं को भी चुनाव परिणाम पर विश्वास नहीं हो रहा है और वे यह चाहते हैं कि ईवीएम की जगह मतदान बैलेट पेपर से हो, क्योंकि जो चुनाव परिणाम आए हैं, उनपर भरोसा नहीं हो रहा है. शरद पवार ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती है, लेकिन परिणाम पर भरोसा होना चाहिए.
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP chief Sharad Pawar and other leaders of the party attend an anti-EVM event at Markadwadi village in Solapur district.
— ANI (@ANI) December 8, 2024
(Video: NCP-SCP/YouTube) pic.twitter.com/J9iacQle31
ईवीएम पर भरोसा नहीं, बैलेट से हो चुनाव
सीपीएम नेता शरद पवार ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि यहां जिन लोगों ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए उनके खिलाफ कार्रवाई हुई. यह सही नहीं है, आपने जो शिकायत मेरे पास भेजी हैं, उन्हें मैं चुनाव आयोग तक पहुंचाऊंगा. चुनाव आयोग के पास यह जानकारी होनी चाहिए कि जनता ईवीएम पर भरोसा नहीं करती और बैलेट से चुनाव चाहती है.
महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी हार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाविकास अघाड़ी का हिस्सा थी और उन्हें चुनाव में करारी हार मिली. एनसीपी शरद पवार गुट को महज 10 सीटें इस चुनाव में मिलीं, जबकि महाविकास अघाड़ी को 51 सीटें मिलीं थीं.
Also Read : सीरिया में असद शासन का अंत, विद्रोहियों का दमिश्क पर कब्जा, जनता में खुशी
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी