Road Accidents in Maharashtra: देश में आये दिन सड़क हादसे की खबरें आती रहती हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब हम सड़क हादसे की खबर न सुनते हों. जब भी आप अखबार खोल लें या फिर टीवी पर कोई न्यूज चैनल चला लें, ऐसी खबरें आती ही हैं जिसमें बताया जाता है कि किसी जगह पर सदद हादसे में इतने लोग मारे गए. पूरे देश में होने वाले सड़क हादसों की बात न करते हुए अगर हम सिर्फ महाराष्ट्र में साल 2022 के दौरान हुए सड़क हादसों की बात करें तो यहां सड़क हादसों में मारे जाने वालों की संख्या 15 हजार से भी ज्यादा है. हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी है. यह डेटा काफी चौंकाने वाले हैं क्योंकि, इसमें बताया गया है कि इन हादसों में मारे जाने वालों में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल सवार शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें