Maharashtra Politics: मतभेद भुलाकर हाथ मिलाएंगे ठाकरे बंधु? राज के सामने उद्धव ठाकरे ने रख दी शर्त

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर करवट लेने वाली है. ठाकरे बंधु के एकसाथ आने की अटकलें तेज हो गई हैं. दोनों भाईयों के सुर मिलने लगे हैं. मराठी अस्मिता और राज्य के हितों के मुद्दे पर दोनों भाई हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं. राज ठाकरे ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता महेश मांजरेकर के पॉडकास्ट में उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाने को लेकर बयान दिया था. हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने संकेत दिए. अब राज के बयान पर उद्धव की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने कहा है कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है. इस बीच सांसद संजय राउत का भी ठाकरे बंधु के साथ आने की अटकलों पर बड़ा बयान आया है.

By ArbindKumar Mishra | April 19, 2025 5:07 PM
an image

Maharashtra Politics: राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की अटकलों के बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “राज ठाकरे ने कहा है कि अगर दोनों भाइयों के बीच कोई शिकायत है, तो मैं अपना अहंकार अलग रखूंगा और महाराष्ट्र के सर्वोत्तम हित के लिए इसे (शिकायत) दूर करूंगा. जिस पर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम भाई हैं और हमारे बीच कोई शिकायत नहीं है और अगर कोई है, तो मैं उसे दूर कर दूंगा. लेकिन, आपको महाराष्ट्र और शिवसेना (यूबीटी) के दुश्मन को अपने घर में जगह नहीं देनी चाहिए. अगर आप इस पर सहमत हैं, तो हम निश्चित रूप से बात करेंगे.”

राज ठाकरे ने क्या कहा ?

राज ठाकरे ने एक्टर महेश मांजरेकर के पॉडकास्ट में कहा था, जब मुद्दे बड़े होते हैं, तो आपसी झगड़े छोटे हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र की अस्मिता और मराठी मानुष के लिए हमारे झगड़े कुछ नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा, साथ आना मुश्किल नहीं है, इस इच्छा होनी चाहिए.

राज ठाकरे के बयान पर उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

राज ठाकरे के बयान पर जब उद्धव ठाकरे से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, मराठी मानुष के हित के लिए मैं सभी मराठी भाषियों को साथ आने का आवाहन करता हूं. उन्होंने आगे कहा, जो भी महाराष्ट्र के हित के खिलाफ होगा, मैं उसे अपने घर बुलाकर खाना नहीं खिलाता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version