Air India: बड़ा हादसा टला! एयर इंडिया के विमान को पायलट ने रनवे पर रोका, हो रही है जांच

Air India: दिल्ली से पुणे के लिए जा रहे एयर इंडिया के विमान में बड़ा हादसा टल गया है. विमान के रनवे पर खड़ा कर दिया गया. इंजीनियरों की एक टीम विमान की गहन जांच कर रही है.

By Pritish Sahay | June 20, 2025 10:01 PM
an image

Air India: दिल्ली से पुणे के लिए जा रहे एयर इंडिया के विमान में बड़ा हादसा टल गया है. विमान से एक पक्षी टकरा गया जिसके बाद विमानन कंपनी को इसकी वापसी की उड़ान रद्द करनी पड़ी. बाद में विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि विमान पुणे में सुरक्षित उतर गया और उसके बाद ही पक्षी के टकराने की बात पता चली. हादसे के बाद विमान में कुछ गड़बड़ी हो गई. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को रनवे पर खड़ा कर दिया. इंजीनियरों की टीम विमान की विस्तृत जांच कर रही है.

विमान से टकराया पक्षी

बताया जा रहा है कि 20 जून को पुणे से दिल्ली की उड़ान संख्या एआई 2470 से एक पक्षी टकरा गया. इसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई. विमानन कंपनी ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों के ठहरने के लिए इंतजाम किया जा रहा है. एयर इंडिया ने कहा कि यात्रा रद्द करने या पुनर्निर्धारण का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को राशि वापस करने की पेशकश भी की जा रही है, वहीं यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

एयर इंडिया करेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कटौती

एयर इंडिया ने कहा है कि वह 21 जून से 15 जुलाई के बीच हर सप्ताह 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती करेगी और तीन विदेशी मार्गों पर सेवाएं निलंबित करेगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) पर 15 जुलाई तक सेवाएं निलंबित रहेंगी. विमानन कंपनी के अनुसार दिल्ली-नैरोबी मार्ग पर प्रति सप्ताह चार उड़ानें हैं, जबकि अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) मार्गों पर प्रति सप्ताह तीन उड़ानें हैं. इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों की संख्या कम की जाएगी.(भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version