Kharge Rahul Attack On PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता कराने के दावों पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “वह बार-बार यही कह रहे हैं. लेकिन उन्होंने पीएम मोदी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. ट्रंप बार-बार हमें अपमानित कर रहे हैं. क्या मोदी जी ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं? अगर ट्रंप बार-बार यही कह रहे हैं, तो भारत सरकार को जवाब देना चाहिए.”
ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री खामोश, दाल में कुछ काला है: राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने’ का दावा 25 बार किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई बयान नहीं दे रहे, जिससे स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है.” राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं और पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया.
#WATCH | On US President Donald Trump's claims of brokering peace between India and Pakistan, LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge says, "He is saying this again and again. But he (PM Modi) has not responded. If Trump has been saying this again and again, they (Indian govt) should… pic.twitter.com/JeGsWQpBs3
— ANI (@ANI) July 23, 2025
इसे भी पढ़ें: ‘पंख तुम्हारे हैं, आसमान किसी का नहीं,’ खरगे के तंज पर शशि थरूर का पलटवार
जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं वो भाग खड़े हुए हैं : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम करवाया है…हम रक्षा से जुड़ी समस्याओं, रक्षा उद्योग और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में चर्चा करना चाहते हैं. हालात अच्छे नहीं है, पूरा देश जानता है.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं वो भाग खड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री एक बयान नहीं दे पा रहे हैं. ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है. ट्रंप कौन होते हैं युद्धविराम कराने वाले. प्रधानमंत्री ने इस पर एक बार भी बयान नहीं दिया है.’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और फिर कह रहे हैं जीत हो गई. या तो ऑपरेशन सिंदूर जारी है या फिर जीत हो गई. दूसरी तरफ ट्रंप कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर उन्होंने रुकवाया. दाल में कुछ काला है.’’
धनखड़ के इस्तीफे पर खरगे ने कहा: दाल में कुछ काला है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया और इसके पीछे क्या राज है. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार देर शाम उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. खरगे ने कहा, ‘‘मोदी सरकार को ये जवाब देना चाहिए कि पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने क्यों इस्तीफा क्यों दिया? उसका कारण क्या है? इसके पीछे क्या राज है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि दाल में कुछ काला है.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘उनकी सेहत भी ठीक है…वह हमेशा भाजपा-आरएसएस का बचाव करते थे, उनकी निष्ठा भाजपा-आरएसएस के साथ थी.’’ खरगे ने कहा, ‘‘सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए कि धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया?’’
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी