पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है और उन्होंने 2047 के लिए योजना तैयार की है. क्या वह 2047 तक वहां रहेंगे? कभी वह समुद्र के अंदर जाते हैं, कभी वह गंगा के अंदर जाते हैं, कभी वह गुफाओं में जाते हैं और कभी-कभी ध्यान करने के लिए अकेले बैठते हैं. खरगे ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उसे अपने ध्यान का फल मिलेगा या नहीं, मेरा मानना है कि कोई भी अपना पेट तभी भर सकता है जब वह अच्छे काम करेगा. बुरे काम करोगे तो अच्छे नतीजे पाओगे.
डरी हुई है बीजेपी- खरगे
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि पांच चरणों के मतदान के बाद “तानाशाह” की कुर्सी डगमगा रही है इसलिए बौखलाहट के स्वर चरम पर हैं. छठे चरण का मतदान शुरू होने से पहले खरगे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान को सुरक्षित करने का ये संघर्ष अपने आखिरी दो चरणों में आ गया है. आज छठे चरण का मतदान है और वोट जरूर देना है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि एकता, न्याय और रोजमर्रा के जरूरी मुद्दों पर वोट डालिए. नफरत, जुमलों और ध्यान भटकाने की राजनीति के खिलाफ वोट डालिए.
चीन के अतिक्रमण पर चुप हैं प्रधानमंत्री मोदी- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को आरोप लगाया कि चीन ने भारत की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. चीन इलाके में घर और सड़कें बना रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं. हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि उनका 56 इंच का सीना कहां है. इस दौरान खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी देश के लोगों और संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है और अगर वह लोकसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो 30 लाख सरकारी रिक्तियां भरी जाएंगी.
Also Read: Today News Wrap: एमएस धोनी वोट देने पहुंचे बेंगलुरु से रांची, पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला बड़ा हमला, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें