नई दिल्ली : दिल्ली में अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल से भी मिले. इस बैठक के बाद मीडिया की खबरों में यह चर्चा की जा रही है कि नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे एक-दो दिनों के अंदर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, मीडिया में यह भी खबर है कि विपक्षी एकजुटता के प्रयास के तहत मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ हुई नीतीश कुमार की बैठक के दौरान देश के विभिन्न विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर भी चर्चा की गई. कहा यह जा रहा है कि विपक्षी दलों की यह बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी. बैठक की तारीख की एक-दो के अंदर घोषणा की जा सकती है. कांग्रेस ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में ज्यादातर विपक्षी पार्टियां शामिल होंगी.
संबंधित खबर
और खबरें