Gujarat Election 2022: मल्लिकार्जुन खरगे का दावा, गुजरात में बहुमत में आएगी कांग्रेस, बनेगी हमारी सरकार

Gujarat Election 2022: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस बहुमत में आएगी और हमारी पार्टी ही राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

By Samir Kumar | December 2, 2022 5:07 PM
feature

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान शनिवार यानि 3 दिसंबर को शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ी बात कही है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस बहुमत में आएगी और हमारी पार्टी ही राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

पीएम मोदी पर खरगे ने फिर साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस और विपक्ष उन्हें दो किलो गालियां देते हैं. लेकिन, आपका तो कांग्रेस को गाली दिए बिना खाना तक नहीं पचता. खरगे ने आगे कहा कि आप हम लोगों को चार क्विंटल गाली देते हैं. कभी मुझे, कभी राहुल गांधी को और कभी सोनिया गांधी को. लेकिन, हम कुछ नहीं कहते.


खुद सड़कों और गांवों में घूम रहे पीएम

मल्लिकार्जुन खरगे ने साथ ही कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है, क्योंकि पीएम खुद सड़कों और गांवों में घूम रहे हैं तथा यह दिखा रहे हैं कि उन्हें चिंता है. खरगे ने कहा कि मुझे समझ नहीं आया क्यों? मोदी यह नहीं कहते कि विकास के लिए वोट दें. उनकी विचारधारा के लिए वोट दें या बीजेपी उम्मीदवारों को वोट दें. विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी हर चुनाव में उन्हें ही वोट देने की बात कहते रहते हैं. लेकिन, लोगों ने आपको इतनी बार वोट दिया है. जबकि, वह मैंने यह बनाया या मैंने वह बनाया का राग अलापते रहते हैं.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस को जीत मिली, तो जानिए कौन बन सकता है मुख्यमंत्री?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version