‘हम ठीक से ठोकेंगे’, सीट से खड़े हुए नड्डा, राज्यसभा में खूब हुआ हंगामा

MALLIKARJUN KHARGE: राज्यसभा में आज मल्लिकार्जुन खरगे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच तीखी बहस हो गई.

By Ayush Raj Dwivedi | March 11, 2025 4:58 PM

MALLIKARJUN KHARGE: राज्यसभा में मंगलवार को गर्माहहमी बहस देखने को मिली, जब नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब उपसभापति ने खरगे को बोलने से रोका. खरगे ने इसका विरोध करते हुए कहा, “यहां तानाशाही चल रही है.” इस पर उपसभापति ने उन्हें फिर से टोका, तो खरगे ने कहा, “क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को ठोकेंगे.”

खरगे के इस बयान को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे सदन की कार्यवाही के लिए निंदनीय करार दिया. उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता विपक्ष, जिनका विधानसभा और संसद में लंबा और अनुभवी कार्यकाल है, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह अस्वीकार्य है और वे माफी के पात्र हैं.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन में मांगी माफी

इसके बाद, बवाल बढ़ते देख मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन में माफी मांगी. उन्होंने कहा, “मैं माफी चाहता हूं, मैंने आपके लिए नहीं बोला था, मैं सरकार के लिए बोला था. अगर मेरी बातों से आपको ठेस लगी हो तो मैं माफी चाहता हूं।” खरगे ने यह भी कहा, “अगर आप किसी राज्य के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की बात कर रहे हैं, तो उस मंत्री से इस्तीफा लिया जाए, जो देश को तोड़ने की बात कर रहा है.”

इसके बाद, नड्डा ने माफी मांगने की प्रक्रिया को सराहा, लेकिन उन्होंने कहा कि खरगे द्वारा सरकार के लिए इस्तेमाल की गई शब्दावली भी निंदनीय है और उसे संसदीय कार्यवाही से बाहर किया जाना चाहिए.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. बाप रे! रोड पर आ गए यमराज, वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version