Mallikarjun Kharge : नरेंद्र मोदी का नाम लेकर ऐसी बात, मल्लिकार्जुन खरगे के मरने वाली बात पर अमित शाह का पलटवार
Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर ऐसी बात कही जिसपर राजनीति गरमा गई है. अमित शाह ने उनपर पलटवार किया है.
By Amitabh Kumar | September 30, 2024 11:12 AM
Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि खरगे ने अपनी कटुता का परिचय दिया और अपने निजी स्वास्थ्य मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनावश्यक रूप से घसीटा. कांग्रेस नेता ने यह कहकर अपने निजी स्वास्थ्य के मामलों में बेवजह ही पीएम मोदी को घसीटा कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे.
अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की रैली में मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी यह दिखाती है कि कांग्रेस के मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है, वे लगातार उनके बारे में ही सोचते रहते हैं. जहां तक उनके स्वास्थ्य की बात है तो प्रधानमंत्री, मैं और हम सभी यही प्रार्थना करते हैं कि वह दीर्घायु हों, उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे.
जब तक मोदी को नहीं हटाएँगे …तब तक मैं ज़िंदा रहूँगा,
जम्मू-कश्मीर के कठुआ के जसरोटा में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उन्हें चक्कर आया जिसके बाद वह मंच पर स्थित कुर्सी पर बैठ गये. इलाज के बाद खरगे ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे. मैं 83 साल का हो गया हूं. मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. जब तक मोदी (पीएम) को सत्ता से नहीं हटायेंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा. आपकी बात सुनूंगा. आपके लिए लड़ूंगा.