Mamata Banerjee Attack On PM Modi: क्या ऑपरेशन सिंदूर की तरह करेंगे ऑपरेशन बंगाल?, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को किया चैलेंज

Mamata Banerjee Attack On PM Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

By ArbindKumar Mishra | May 29, 2025 8:12 PM
an image

Mamata Banerjee Attack On PM Modi: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, “केंद्र ने विभिन्न राज्यों में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस (सैन्य अभियान) का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा.” बनर्जी ने कहा, “मैं इस बात से निराश हूं कि मोदी ने बंगाल की आलोचना ऐसे समय में की है जब केंद्र के आतंकवाद विरोधी रुख का समर्थन करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं.”

ऑपरेशन सिंदूर की तरह, ऑपरेशन बंगाल करना चाहते हैं पीएम मोदी : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मोदी जी ने आज जो कहा, उसे सुनकर हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि बहुत दुखी भी हैं, जब विपक्ष देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है…उनकी मौजूदगी में उनके मंत्री ने कहा कि वे ऑपरेशन बंगाल करेंगे, ऑपरेशन सिंदूर की तरह. मैं उन्हें चुनौती देती हूं – अगर उनमें हिम्मत है, तो चुनाव में उतरें, हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है. लेकिन कृपया याद रखें, समय एक कारक है. आपको समय याद रखना चाहिए. हमारे प्रतिनिधि अभिषेक बनर्जी भी टीम में हैं. और वे हर दिन आतंकवाद के खिलाफ, आतंक के खिलाफ बोल रहे हैं. भाजपा जुमला पार्टी के नेता की तरह चीजों का राजनीतिकरण करना चाहती है. आप बकवास कर रहे हैं.”

पीएम मोदी ने बंगाल की बड़ी जनसभा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पश्चिम बंगाल में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सिंदूर के साथ क्षेत्र के गहरे सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंध का जिक्र किया और दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले पारंपरिक अनुष्ठान ‘सिंदूर खेला’ का उल्लेख किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version