G20 Summit: ‘योगी और अमित शाह के साथ थीं ममता बनर्जी’, जानें क्यों भड़के कांग्रेस नेता अधीर रंजन

G20 Summit: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शुक्रवार को दिल्ली गई थीं, जबकि अगले दिन डिनर का आयोजन किया गया था. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी पर सवाल खड़े किये हैं जिसका जवाब टीएमसी की ओर से दिया गया है. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | September 11, 2023 12:57 PM
an image

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान आया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फैसले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया और पूछा कि क्या इससे नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ उनका रुख कमजोर नहीं होगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि क्या टीएमसी सुप्रीमो के कार्यक्रम में भाग लेने का “कोई अन्य कारण” था.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब कई गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों ने डिनर में शामिल होने से परहेज किया तो वहीं दीदी (ममता बनर्जी) एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच गईं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ममता बनर्जी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद थीं. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मुझे आश्चर्य है कि किस बात ने उन्हें इन नेताओं के साथ डिनर में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने के लिए प्रेरित किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version