High Court: शौच करते हुए कोर्ट में हाजिर हुआ शख्स, वीडियो वायरल

High Court: कुछ लोगों ने इसे न्यायपालिका का अपमान बताया तो कुछ ने इसे फर्जी करार दिया, लेकिन इस घटना ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया कि क्या वर्चुअल कोर्ट की प्रणाली में अब और सख्ती की जरूरत है?

By Aman Kumar Pandey | June 29, 2025 1:20 PM
an image

High Court: गुजरात हाईकोर्ट में हाल ही में वर्चुअल सुनवाई के दौरान ऐसा मामला सामने आया जिसने न केवल अदालत की मर्यादा को ठेस पहुंचाई, बल्कि देशभर में वर्चुअल सुनवाई की गंभीरता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना 20 जून की है, जब हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति निरजर एस देसाई की अदालत में एक केस की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही थी. उसी दौरान ‘समद बैटरी’ नाम से लॉगिन किए एक व्यक्ति ने अदालत की गरिमा के साथ ऐसा खिलवाड़ किया, जो कैमरे में साफ-साफ कैद हो गया.

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि संबंधित व्यक्ति ब्लूटूथ इयरफोन लगाए हुए वर्चुअल सुनवाई में भाग ले रहा था. लेकिन जैसे ही उसने कैमरा थोड़ा ठीक किया, यह स्पष्ट हो गया कि वह व्यक्ति शौचालय में बैठा हुआ है. न सिर्फ यह, बल्कि वह कैमरे के सामने खुद को साफ करते हुए भी दिखता है और फिर आराम से वॉशरूम से बाहर निकलकर एक अन्य कमरे में चला जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते हजारों व्यूज और प्रतिक्रियाएं मिलने लगीं.

कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार, यह व्यक्ति उस मामले में प्रतिवादी था जिसमें एफआईआर को रद्द करने की याचिका दायर की गई थी. दिलचस्प बात यह भी है कि वही व्यक्ति इस केस का मूल शिकायतकर्ता भी था. मामले की सुनवाई के अंत में कोर्ट ने इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया और एफआईआर रद्द कर दी. लेकिन व्यक्ति का यह शर्मनाक आचरण चर्चा का विषय बन गया.

इसे भी पढ़ें: सिगरेट पीने पर रोक, लेकिन क्यों? पकड़े जाने पर 13 हजार का जुर्माना

यह पहली बार नहीं है जब वर्चुअल कोर्ट की कार्यवाही के दौरान इस तरह की अनुशासनहीनता सामने आई है. इससे पहले अप्रैल में गुजरात हाईकोर्ट ने एक अन्य व्यक्ति पर वर्चुअल सुनवाई के दौरान सिगरेट पीने के लिए ₹50,000 का जुर्माना लगाया था. वहीं मार्च में दिल्ली की एक अदालत में भी इसी प्रकार की एक और गैर-जिम्मेदार घटना दर्ज की गई थी.

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू के समर्थन में उतरे ट्रंप, कहा- यह केस नहीं, एक राजनीतिक हमला

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने क्यों लगाई इजरायली हथियारों पर रोक? पेरिस एयर शो में ‘ब्लैकआउट’ के पीछे का सच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version