बाप रे! रोड पर आ गए यमराज, वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे आप

Man Seen In Yamraj Costume Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस वीडियो में एक व्यक्ति यमराज के ड्रेस में सड़क पर घूम रहा.

By Ayush Raj Dwivedi | March 11, 2025 2:27 PM
an image

Man Seen In Yamraj Costume Viral Video: सोशल मीडिया पर कब आपको कुछ रोचक देखने को मिल जाए कोई नहीं जानता. हैरान करने वाली चीजें आपको दिनभर देखने को मिलती है. एक वीडियो ऐसा ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. सड़क पर एक यमराज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी बाइक पर बैठ नजर आ रहा है. लेकिन यह आदमी कोई नॉर्मल कपड़ों में नहीं है और न ही उस बंदे की बाइक ही नॉर्मल है. उसके बाइक में भैस का सर लगा हुआ है. इतना ही नहीं वह लड़का खूब भी यमराज के ड्रेस में है.

काला कपड़ा सर पर सिंह का मुकुट, बाजूबंद, कमरबंद के साथ पहने हुए है. साथ ही उसके हाथों में गदा भी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह का कमेन्ट भी कर रहें हैं. इस वीडियो को @veejuparmar ने सोशल मीडिया एक्स पर लगाया है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस एक व्यक्ति को रोकते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन कैप्शन में लिखा है, “ट्रैफिक पुलिस ने गलत आदमी को रोक लिया.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 8 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, और इस पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, “यमराज धरती पर घूमने आ गए हैं.” दूसरे यूजर ने इसे और दिलचस्प बनाते हुए लिखा, “पूरा यमराज बनकर घूम रहा है।” एक तीसरे यूजर ने भी मजाक करते हुए लिखा, “यमराज को ही रोक दिए।” जबकि एक चौथे यूजर ने वाहन के मॉडिफिकेशन पर ध्यान देते हुए लिखा, “भाई मॉडिफाई तो तगड़ा करवा रखा है.”

इसके अलावा, एक अन्य यूजर ने ट्रैफिक पुलिस के साहस को लेकर कमेंट किया, “अरे डर नहीं लग रहा पुलिस को?” वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक विशेष तरह की बाइक पर सवार है, जो पूरी तरह से मॉडिफाई की गई है, और उसे देखकर लोग काफ़ी हैरान हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version