Delhi: केशवपुरम हादसे में स्कूटी सवार दूसरे युवक की भी मौत, कार से टक्कर लगने के बाद 350 मीटर घसीटा
केशवपुरम सड़क हादसे में दूसरे स्कूटी सवार की भी मौत हो गयी है. बता दें 26 जनवरी को दो युवक अपने स्कूटी पर सवार होकर टैंक रोड से शास्त्री नगर जा रहे थे जिस समय एक कार ने इन्हें टक्कर मर दी और इसके बाद करीबन 350 मीटर तक घसीटा भी.
By Vyshnav Chandran | January 28, 2023 1:03 PM
Delhi Keshav Puram Hit and Run Case: दिल्ली के केशवपुरम में भी कंझावला जैसा ही एक केस सामने आया है. इस घटना में भी कार चालक ने स्कूटी चालकों को टक्कर मारने के बाद उन्हें करीबन 350 मीटर तक घसीटा है. बता दें 26 जनवरी की रात टैंक रोड से होकर शास्त्री रोड जा रहे एक स्कूटी को तेज रफ़्तार से आते हुए कार ने अपने चपेट में ले लिया था. एक्सीडेंट के बाद स्कूटी चालक की मौत हो गयी वहीं स्कूटी के पीछे बैठे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लग चुकी है और, इस फुटेज की मदद से कई तरह की बातों का खुलासा हो सका है.
26 तारीख देर रात की है घटना
सामने आयी जानकारी से पता चलता है कि 26 जनवरी देर रात यह दोनों ही स्कूटी सवार फैक्ट्री से घर की ओर लौट रहे थे. घर वापसी के समय ही यह हादसा हुआ है. घर वापसी के दौरान एक कार ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद भी कार रुकी नहीं और उसकी स्पीड बढ़ा दी गयी. इन दोनों ही स्कूटी सवारों को करीबन 350 मीटर तक घसीटा गया. स्कूटी चालक की उसी दिन मौत हो गयी थी लेकिन, पीछे की सीट पर सवार युवक ने भी इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया है.
#WATCH | Delhi: A car rammed into a scooty & dragged a rider on its roof for about 350 m when he landed on it after being thrown into the air due to the impact of the collision. 5 accused arrested. FIR registered at Keshav Puram PS.
पुलिस ने इस घटना के संबंध में कार चालक पर गैर इरादतन हत्या एवं अन्य धाराओं के तहत मुकदमा चलाते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. डीसीपी उषा रंगनानी ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि 26 जनवरी की रात दोनों युवक कैलाश और सुमित फैक्ट्री से अपने घर की ओर लौट रहे थे जिस दौरान यह हादसा हुआ. ये दोनों शास्त्रीनगर में ही एक फ्लैट पर रहते थे.टक्कर लगने के बाद एक युवक कार के बोनेट में फंस गया जबकि दूसरा दूर जाकर गिरा. टक्कर मारने के बाद कार चालक इंद्रलोक की तरफ भागने लगा लेकिन गश्त लगा रही पुलिस द्वारा उसे कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे उसे रोक लिया गया. पुलिस ने कार चालक प्रवीण नागर के साथ देवांश पुरी समेत अन्य तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.