Mangaluru Auto Blast: मेंगलुरु के ऑटो रिक्शा में फटा था कुकर बम, NIA करेगी जांच!

Mangaluru Auto Rickshaw Blast: कर्नाटक के मेंगलुरु में ऑटो रिक्शा में हुए विस्फोट मामले में एडीजीपी ने बताया कि ऑटो में सवार यात्री के पास एक बैग था. जिसमें कुकर बम था. इसमें विस्फोट हो गया, जिससे यात्री के साथ-साथ ऑटो चालक भी झुलस गया.

By Samir Kumar | November 21, 2022 1:54 PM
an image

Mangaluru Auto Rickshaw Blast: कर्नाटक के मेंगलुरु में ऑटो रिक्शा में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में प्रेशर कुकर फटा था. इन सबके बीच, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, ऑटो रिक्शा विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाएगी.

एडीजीपी ने दी ये जानकारी

धमाके में संदिग्ध आतंकी मोहम्मद शरीक व ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गए थे. मामले में आरोपी मोहम्मद शरीक को मेंगलुरु के फादर मुलर अस्पताल में भर्ती कराया गया. एडीजीपी, कानून व्यवस्था आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. इनमें से दो मेंगलुरु में और एक शिवमोग्गा जिले में दर्ज है. दो मामलों में उसे यूएपीए केस में गिरफ्तार किया गया था. जबकि, तीसरे केस में वह वांछित था.


ऑटो में सवार यात्री के पास एक बैग था…

एडीजीपी ने बताया कि ऑटो में सवार यात्री के पास एक बैग था. जिसमें कुकर बम था. इसमें विस्फोट हो गया, जिससे यात्री के साथ-साथ ऑटो चालक भी झुलस गया. ऑटो चालक पुरुषोत्तम पुजारी है और यात्री की पहचान मोहम्मद शरीक के रूप में हुई है. शरीक के परिसर की तलाशी में काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माचिस, नट बोल्ट, सर्किट मिले हैं. हमें इनके स्रोतों का पता चला है, क्योंकि कुछ खरीदारी ऑनलाइन और कुछ अन्य ऑफलाइन की गई थीं.

पिछले महीने तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में हुआ था धमाका

बताते चलें कि शनिवार को मेंगलुरु में एक रिक्शा में कम तीव्रता का धमाका हुआ था. वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मंगलुरु ऑटो ब्लास्ट मामले की जांच एनआईए को सौंपा जा सकता है. इसी तरह का धमाका पिछले महीने तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में हुआ था. उसमें संदिग्ध आतंकी की मौत हो गई थी.

Also Read: Rajasthan: परिवार के 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, बच्चों और पत्नी की हत्या करके शख्स ने कर ली आत्महत्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version