Manipur Violence: मणिपुर में आज यानी 8 मार्च से फ्री ट्रैफिक मूवमेंट शुरू हो गई है. लेकिन पहले ही दिन राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी. सुरक्षा बलों के साथ झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और 25 घायल हो गए हैं, जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भड़की हिंसा
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में कुकी समुदाय के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने फ्री ट्रैफिक मूवमेंट का जोरदार विरोध किया. विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को बल प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने जवानों पर पत्थरबाजी की जिससे कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
🚨BIG BREAKING🚨
— 𝓝𝓱 𝓒𝓲𝓷𝓰 (@NhCing) March 8, 2025
Tension high in Manipur again!
Villagers at Gamgiphai are against Meitei's purported peace rally, "MARCH TO HILLS," which aims to infiltrate Kuki villages.
Peace cannot be restored through force. pic.twitter.com/O1pJcV7UBZ
मणिपुर के कांगपोकपी में कर्फ्यू लागू
मणिपुर के कांगपोकपी में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने फ्री ट्रैफिक मूवमेंट का विरोध करते हुए सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर फेंक दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है. कुकी समुदाय के लोगों ने फ्री ट्रैफिक मूवमेंट का विरोध करते हुए कहा, उनके इलाकों से मैतेई समुदाय के लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा.
भारी सुरक्षा के बीच फ्री ट्रैफिक मूवमेंट मणिपुर में शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद मणिपुर में 8 मार्च से फ्री ट्रैफिक मूवमेंट शुरू हो गई. गृह मंत्री ने 1 मार्च को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद 8 मार्च से बिना रोकटोक आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. साथ ही कहा था कि अगर फ्री ट्रैफिक मूवमेंट का कोई विरोध करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी