Manipur Violence : किसकी गिरफ्तारी के बाद फिर बिगड़े मणिपुर के हालात? 5 जिलों में इंटरनेट बंद

Manipur Violence : मणिपुर में फिर हालात बिगड़ने लगे हैं. मणिपुर के 5 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. गृह सचिव एन अशोक कुमार के आदेश में कहा गया है कि आपात स्थिति में बिना पूर्व सूचना के यह निर्णय अफवाहों और उकसावे को रोकने के लिए लिया गया है.

By Amitabh Kumar | June 8, 2025 6:26 AM
an image

Manipur Violence : मणिपुर में शनिवार रात 11:45 बजे से 5 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.इन जिलों के नाम हैं– इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और ककचिंग जिलों में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं 5 दिनों के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है. यह कदम अरामबाई तेंगगोल संगठन के मैतैई नेता की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर उठाया गया है.

प्रशासन को आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ मैसेज, तस्वीरें और वीडियो वायरल कर सकते हैं, जिससे राज्य में शांति भंग हो सकती है. यदि ऐसा हुआ तो कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती है. इसी को देखते हुए गृह विभाग के सचिव एन अशोक कुमार ने आपात स्थिति में बिना किसी पूर्व सूचना के इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं निलंबित करने का आदेश जारी किया है.

आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

आदेश में कहा गया है कि यह कदम अफवाहों और उकसावे को रोकने के लिए उठाया गया है. यदि  कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. कानून-व्यवस्था को खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें, प्रशासन की अपील

शनिवार देर रात इंफाल ईस्ट और वेस्ट जिलों में उस समय भारी प्रदर्शन शुरू हो गया, जब अरामबाई तेंगगोल की गिरफ्तारी हुई. स्थिति को कंट्रोल करने और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं. साथ ही, लोगों से शांति बनाए रखने और भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करने की अपील की गई है.

टायर और पुराने फर्नीचर जलाकर सड़कों पर प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्वाकईथेल और यूरिपोक इलाकों में लोगों ने टायर और पुराने फर्नीचर जलाकर सड़कों पर प्रदर्शन किया. वे अपने नेता की रिहाई की मांग कर रहे थे. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति कौन है और उस पर किस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version