मोदी जी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन केजरीवाल जी का काम नहीं रोक पाएंगे, बोले मनीष सिसोदिया

मोदी जी जितनी चाहे कोशिश कर लें, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल जी के काम को नहीं रोक पाएंगे. मोदी जी जितना चाहें साजिश कर लें....जानें राउज एवेन्यू कोर्ट से निकलते वक्त क्या बोले मनीष सिसोदिया

By Amitabh Kumar | April 29, 2023 3:10 PM
an image

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किये जा रहे आबकारी मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है.

राउज एवेन्यू कोर्ट से निकलते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया के समक्ष प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल जी का काम नहीं रोक पाएंगे. मोदी जी जितना चाहें साजिश कर लें लेकिन दिल्ली में विकास होकर रहेगा.


सिसोदिया को जमानत देने से इनकार किया

यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने यह कहते हुए सिसोदिया को राहत देने से इनकार कर दिया कि यह उन्हें जमानत देने के लिए उपयुक्त समय नहीं है. न्यायाधीश ने सिसोदिया की याचिका पर दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था, जिनमें दावा किया गया था कि जांच के लिए उनकी हिरासत की अब आवश्यकता नहीं है.

Also Read: दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया को एक और झटका, ED के मामले में भी कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

उल्लेखनीय है कि सीबीआई और ईडी ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version