Video: अपनी बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने मुलाकात के लिए 7 घंटे की अनुमति दी
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे. दिल्ली हाई कोर्ट ने कल उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी.
By Abhishek Anand | June 3, 2023 10:36 AM
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट ने कल उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी. आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया की पत्नी बीमार हैं. बीमार पत्नी को देखने और उनका हालचाल जानने के लिए कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को दिन भर की अनुमति दी है.
#WATCH | Former Delhi Deputy CM & AAP leader Manish Sisodia arrives at his residence in Delhi to meet his wife
Delhi High Court yesterday allowed him to meet his ailing wife from 10 am to 5 pm today. pic.twitter.com/yUtrpVupzh
मनीष सिसोदियो को सीबीआई ने इसी साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तब से कई बार अर्जी देने के बावजूद मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिल पाई है और वह जेल में बंद हैं. जमानत न मिलने के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 7 घंटे के लिए घर जाने की अनुमति दी है. वह आज सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक अपने घर पर अपनी पत्नी के साथ रहेंगे. इसके बाद फिर से उन्हें जेल लौटना होगा क्योंकि अभी तक मनीष सिसोदिया को किसी भी तरह की जमानत नहीं मिली है.
अपने घर पर रहेंगे सिसोदिया बाहरियों से मुलाकात पर पाबंदी
मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर विचार करने के लिए कोर्ट ने कहा है कि मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी का मेडिकल रिकॉर्ड दाखिल करें. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पुलिस हिरासत में रहते हुए ही अपने घर पर रहेंगे और अपनी पत्नी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह अपने परिवार के सदस्यों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल सकते. साथ ही, उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करने या फिर मीडिया से बातचीत करने की भी अनुमति नहीं दी गई है.