Video: अपनी बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने मुलाकात के लिए 7 घंटे की अनुमति दी

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे. दिल्ली हाई कोर्ट ने कल उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी.

By Abhishek Anand | June 3, 2023 10:36 AM
an image

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट ने कल उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी. आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया की पत्नी बीमार हैं. बीमार पत्नी को देखने और उनका हालचाल जानने के लिए कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को दिन भर की अनुमति दी है.


26 फरवरी से जेल में बंद हैं सिसोदिया 

मनीष सिसोदियो को सीबीआई ने इसी साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तब से कई बार अर्जी देने के बावजूद मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिल पाई है और वह जेल में बंद हैं. जमानत न मिलने के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 7 घंटे के लिए घर जाने की अनुमति दी है. वह आज सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक अपने घर पर अपनी पत्नी के साथ रहेंगे. इसके बाद फिर से उन्हें जेल लौटना होगा क्योंकि अभी तक मनीष सिसोदिया को किसी भी तरह की जमानत नहीं मिली है.

अपने घर पर रहेंगे सिसोदिया बाहरियों से मुलाकात पर पाबंदी 

मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर विचार करने के लिए कोर्ट ने कहा है कि मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी का मेडिकल रिकॉर्ड दाखिल करें. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पुलिस हिरासत में रहते हुए ही अपने घर पर रहेंगे और अपनी पत्नी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह अपने परिवार के सदस्यों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल सकते. साथ ही, उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करने या फिर मीडिया से बातचीत करने की भी अनुमति नहीं दी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version