मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर विवाद, बीजेपी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

Manmohan Singh funeral Controversy: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का शनिवार को निगमबोध घाट में पूरे सम्मान के साथ किया गया. लेकिन उनके अंतिम संस्कार पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है.

By ArbindKumar Mishra | December 28, 2024 8:19 PM
an image

Manmohan Singh funeral Controversy: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर कांग्रेस ने सवाल उठाया तो बीजेपी ने करारा जवाब दिया. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “स्मारक बनाने की एक प्रक्रिया होती है, लेकिन दाह संस्कार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें देरी नहीं की जा सकती. यह एक सीधा संवाद था जिसे हमारी पार्टी ने आगे बढ़ाया था, लेकिन, उसके बाद कांग्रेस ने जिस तरह की राजनीति की, वह दुख के दिन नहीं की जानी चाहिए थी. मैं कांग्रेस और उसके समर्थकों से कहना चाहता हूं जो बेतुकी बातें कर रहे हैं – पद पर रहते हुए अगर किसी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की गरिमा को ठेस पहुंचाई है – तो वह कांग्रेस पार्टी है.”

यह भी पढ़ें: ‘निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार डॉ मनमोहन सिंह का अपमान’, राहुल और केजरीवाल ने केंद्र पर लगाया गंभीर आरोप

बीजेपी ने कहा- राहुल गांधी ने दाह संस्कार के बारे में जो ट्वीट किया, वह शर्मनाक है

राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “यह भारत की राजनीति में एक नया निम्न स्तर है, जिसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है. कांग्रेस पार्टी के कारण – हम यहां उस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए हैं जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था. भाजपा का मानना ​​है कि मृत्यु में गरिमा होनी चाहिए. कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, खासकर राहुल गांधी – जिन्होंने दाह संस्कार के बारे में ट्वीट किया है, वह शर्मनाक है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद हमने कैबिनेट की बैठक में फैसला किया कि चूंकि वह प्रधानमंत्री थे और उनका कद बड़ा था – कैबिनेट ने कांग्रेस और डॉ मनमोहन सिंह के परिवार को एक पत्र लिखा – जिसमें कैबिनेट ने कहा कि हमें उनके नाम पर एक स्मारक बनाना चाहिए ताकि देश और दुनिया उन्हें उनके सकारात्मक कार्यों के लिए याद रखे.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version