Manpreet Singh Badal: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती
Manpreet Singh Badal: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को रविवार को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका उपचार कर रहे एक डॉक्टर ने कहा कि धमनियों में रुकावट के कारण मनप्रीत (61) की एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी हालत स्थिर है.
By Agency | March 10, 2024 8:19 PM
Manpreet Singh Badal: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने जिंदल हार्ट हॉस्पिटल अस्पताल जाकर मनप्रीत के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मनप्रीत के चचेरे भाई सुखबीर सिंह बादल ने कहा, वह बिल्कुल ठीक हैं. शिरोमणि अकाली दल के नेता सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि रविवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मनप्रीत को अस्पताल ले जाया गया.
#WATCH | After meeting former Punjab Finance Minister and BJP leader Manpreet Singh Badal, who is admitted at Jindal Heart Hospital in Bathinda, Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal says, "He is okay and taking rest. I think he will be discharged in a day or two." pic.twitter.com/JcDLm48kFM
एक-दो दिन में हो सकती है मनप्रीत बादल की अस्पताल से छुट्टी
बठिंडा के जिंदल हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल से मुलाकात के बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, वह ठीक हैं और आराम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें एक-दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी.
मनप्रीत पिछले साल जनवरी में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत 2016 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.