Maoists Encounter Update: तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम छह माओवादी मारे गए और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है, पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
6 Maoists were killed and two security personnel were injured in an encounter with police in Telangana's Bhadradri Kothagudem district. Police also recovered arms and ammunition from them.
— ANI (@ANI) September 5, 2024
(Source: Police PRO, Bhadradri Kothagudem district) https://t.co/YKcwcLJV47 pic.twitter.com/BUepugG2Hl
अगस्त के पहले सप्ताह में, पुलिस ने बताया कि भद्राद्री कोठागुडेम जिले में प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के एक क्षेत्र समिति सदस्य सहित तीन माओवादी कैडर और एक माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया गया. इन चारों, जिनमें एक महिला माओवादी भी शामिल थी, को जिले के दमारातोगु जंगल क्षेत्र में विशेष पुलिस दलों द्वारा पकड़ा गया, जो क्षेत्र में जुलाई 25 को माओवादियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में जुटे थे.
6 Maoists were killed and two security personnel were injured in an encounter with police in Telangana's Bhadradri Kothagudem district, one of whom is critical and undergoing treatment: Police sources https://t.co/MQln5JEx2E
— ANI (@ANI) September 5, 2024
पुलिस ने बताया कि ये तीनों माओवादी तेलंगाना और पड़ोसी छत्तीसगढ़ में विभिन्न उग्रवादी गतिविधियों में शामिल थे. उनके कब्जे से एक एरिया कमिटी मेंबर (ACM) के पास से 29 राउंड के साथ एक INSAS राइफल जब्त की गई. पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गिरफ्तार माओवादी और अन्य समर्थक माओवादी पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए बैठक कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ा. इनमें से दो माओवादी छत्तीसगढ़ से हैं और महिला माओवादी और समर्थक तेलंगाना से हैं. उनके खिलाफ गुंडाला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी