कोरोना से नहीं उबर पा रहा बाजार,
1375 अंक लुढ़ककर 29000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स
एनएसइ का निफ्टी 370.90 अंक गिरकर 8289.35 पर बंद
नयी दिल्ली : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1375.27 अंक यानी 4.61 फीसदी की गिरावट के साथ 28440.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 370.90 अंक यानी 4.28 फीसदी की गिरावट के साथ 8289.35 के स्तर पर बंद हुआ. इसलिए आयी गिरावटपूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है. ना सिर्फ भारत, बल्कि कोरोना की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है. देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था और आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कींं. आरबीआइ ने जनता को रेपो रेट कटौती के साथ लोन की इएमआई पेमेंट में तीन महीने की मोहलत दी, लेकिन तब भी घरेलू बाजार में गिरावट देखी जा रही है.ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हालदिग्गज शेयरों की बात करें, तो सोमवार को सिप्ला, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, गेल, टाइटन, कोल इंडिया और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए.
वहीं बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, आइसीआईसीआइ बैंक, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजरसेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो सोमवार को फार्मा और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए. इनमें मीडिया, ऑटो, रियल्टी, आईटी, मेटल, पीएसयू बंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं.दिनभर ऐसा रहा शेयर बाजार का हालशुरुआती कारोबार में सोमवार को बाजार लाल निशान पर खुला था. सेंसेक्स 1070.59 अंक यानी 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ 28745 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 284.65 अंक यानी 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 8375.60 के स्तर पर खुला था. इसके बाद दोपहर 2.43 बजे बीएसइ का सेंसेक्स 1213.33 अंक लुढ़ककर 28602.26 पर पहुंच गया और निफ्टी में 312.50 अंक की गिरावट देखी गयी थी. जिसके बाद यह 8347.75 के स्तर पर था.शुक्रवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजारशुक्रवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 131.18 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 29815.59 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 18.80 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 8660.25 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि उससे पहले लगातार तीन दिनों से बाजार बढ़त पर बंद हो रहा था.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी