पैतृक गांव पहुंचा लांस नायक शहीद दिनेश कुमार का पार्थिव शरीर, बलिदानी वीर के स्वागत में उमड़ पड़ा पूरा गांव, Video
Martyr Dinesh Kumar Sharma: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई भारी गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान दिनेश कुमार शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पूरे सम्मान के साथ लाया गया, जहां उनके स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा.
By Pritish Sahay | May 8, 2025 7:38 PM
Martyr Dinesh Kumar Sharma: भारतीय सेना के अमर बलिदानी वीर लांस नायक शहीद दिनेश कुमार का पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ हरियाणा स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचा. शहीद लांस नायक शहीद दिनेश कुमार के स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा. बंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारे से पूरा गांव गूंज उठा. लांस नायक दिनेश कुमार ने 7 मई 2025 को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे.
#WATCH पलवल, हरियाणा: लांस नायक दिनेश कुमार का पार्थिव शरीर पलवल स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया।
लांस नायक दिनेश कुमार ने 07 मई 2025 को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। pic.twitter.com/pLJByQzdUT
जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. गोलाबारी में कई लोगों की जान गई है. लांस नायक दिनेश कुमार भी इस हमले में शहीद हो गये. वो भारतीय सेना के 5-फील्ड रेजिमेंट में लांस नायक थे उनके दो छोटे भाई भी भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं. शहीद दिनेश कुमार हरियाणा के पलवल जिले के एक गांव के रहने वाले थे. उनके पिता दया चंद के अनुसार वह 2014 में सेना में शामिल हुए थे. शहीद लांस नायक दिनेश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गया बेटा- दिनेश कुमार के पिता
शहीद दिनेश कुमार के पिता ने कहा “मेरा बेटा अपनी मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गया.” ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने मंगलवार देर रात को मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के कई गांवों को निशाना बनाकर तोप और मोर्टार से गोलाबारी तेज कर दी है जो हाल के वर्षों में की गई सबसे भीषण गोलाबारी में से एक है. सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू के पुंछ सेक्टर में हुआ, जहां 13 लोगों की मौत हो गई. (भाषा इनपुट के साथ)