Massive Explosion in Bhandara Ordnance Factory: महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित एक हथियार फैक्ट्री में हुए धमाके से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में फैक्ट्री के एक परिसर की छत गिर गई, जिसके मलबे में 13-14 लोग दब गए. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि 10 लोग अब भी फंसे हुए हैं. एक व्यक्ति का शव बरामद हो चुका है, और कई अन्य के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मेडिकल और रेस्क्यू टीमें भेजी गईं. दमकलकर्मी और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें