दिल्ली के विवेक विहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 6 बच्चों की मौत हो गई है. दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से बताया गया कि हादसे में कुल 12 बच्चों को बचाया गया, जिनमें से 7 की मौत हो गई. एक बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था. 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में कल देर रात भीषण आग लग गई थी.
#UPDATE | Fire at New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar: A total of 12 newborn babies were admitted to the New Born Baby Care Hospital, 1 was already dead before the fire incident. Six newborn babies died after the fire broke out and 5 others have been admitted to the…
— ANI (@ANI) May 26, 2024
बताया जा रहा है कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात 11.32 बजे विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद नौ दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई. अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि बिल्डिंग से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया. दिल्ली फायर विभाग की मानें तो, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में निर्मित था. पहले तल्ले से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया जिसमें से 7 बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई. आग किस वजह से लगी, इसके कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है.
Read Also : Rajkot Fire : क्या इस वजह से लगी आग? राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग ने मचाया कोहराम, 27 की मौत
हॉस्पिटल का मालिक फरार
दिल्ली पुलिस ने बताया कि विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल का मालिक नवीन किची अभी भी फरार है, जो पश्चिम विहार में रहता है. मामले में धारा 336 और 304ए के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है.
#WATCH | The owner of the New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar, Naveen Kichi, a resident of Paschim Vihar is still absconding. FIR u/s 336 and 304A is being registered: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 26, 2024
आग लगने के बाद का वीडियो आया सामने
दिल्ली के विवेक विहार में आग लगने की वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितना भयावह रहा होगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि बिल्डिंग में आग लगी हुई है और दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश कर रही है.
कृष्णा नगर इलाके में आग, तीन की मौत
इधर, दिल्ली के कृष्णा नगर में आज तड़के करीब 2 बजे एक इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. डीएफएस यूनिट द्वारा सात लोगों को सुरक्षित बचाया गया.
#UPDATE | Three people died and three were injured after a fire broke out at a building in Delhi's Krishna Nagar, at around 2 am today. Seven people were rescued safely by the DFS unit.
— ANI (@ANI) May 26, 2024
All three injured have been admitted to hospital for treatment. https://t.co/i1yZcNzdMR
लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है. कारणों की जांच की जा रही है, लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का… https://t.co/eJuj2y9b1w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 26, 2024
बच्चों के अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक, बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से बच्चों की मौत होने की घटना को हृदय विदारक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने शोक संतप्त अभिभावकों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है. राष्ट्रपति ने कहा कि मैं इस घटना में घायल हुए अन्य शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
"Heart-rending": President Murmu expresses condolences on deaths of newborns at Delhi hospital
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/anTvT0jOTB#DroupadiMurmu #Delhi #hospital #fire pic.twitter.com/t2dks86VeV
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी