Jammu-Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में भू-स्खलन से जम्मू-श्रीनगर NH-44 अवरुद्ध
Jammu-Kashmir Landslide: सड़क मार्ग को साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग से यात्रा न करें. कम से कम दो दिन तक लोग इस राष्ट्रीय राजमार्ग से यात्रा करने से बचें.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2022 5:52 PM
Jammu-Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में बड़े भू-स्खलन की वजह से ऊधमपुर जिला (Udhampur District) में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 अवरुद्ध हो गया है. जम्मू-कश्मीर के समरोली इलाके में हुए इस भू-स्खलन (Landslide) की वजह से देवल ब्रिज (Dewal Bridge) के निकट सड़क का एक हिस्सा बह गया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ऊधमपुर के डिप्टी एसपी (ट्रैफिक) हिम्मत सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी.
भू-स्खलन से एनएच बाधित, सड़क साफ करने में लगेंगे दो दिन
हिम्मत सिंह ने बताया कि सड़क मार्ग को साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग से यात्रा न करें. कम से कम दो दिन तक लोग इस राष्ट्रीय राजमार्ग से यात्रा करने से बचें. उन्होंने बताया कि एक जेसीबी मशीन नदी में बह गयी. सड़क का करीब 80 से 100 मीटर हिस्सा नदी में बह गया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश से श्रीनगर के निचले इलाकों में जल जमाव हो गया है. भारी बारिश की वजह से झेलम नदी (Jhelum River) का जलस्तर बढ़ गया है और इसकी वजह से श्रीनगर के लोग पानी में डूब गये हैं. लोगों की मदद के लिए श्रीनगर जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है.
J&K | A massive landslide in Samroli area of J&K’s Udhampur Dist has blocked Jammu-Srinagar NH-44. A portion of the road near Dewal Bridge, Samroli also got swept away in the landslide. No casualties or losses have been reported so far: Himat Singh, Dy SP Traffic Udhampur pic.twitter.com/xYuOHLljo2
बाढ़ में फंसे लोगों के लिए प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम
कहा गया है कि बाढ़ से प्रभावित लोग इस नंबर पर कभी भी मदद के लिए फोन कर सकते हैं. श्रीनगर जिला प्रशासन की ओर से जो कंट्रोल रूम बनाया गया है, उसका फोन नंबर भी जारी किया गया है. कहा गया है कि लोग फोन नंबर 0194-2502946 पर मदद मांग सकते हैं.