नयी दिल्ली : तबलीगी जमात के प्रमुख साद का एक नया कथित ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो में साद जमात के लोगों से सरकार के साथ सहयोग करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही साथ इस ऑडियो में खुद को कोरोना टेस्ट में निगेटिव होने की बात कह रहे हैं.
अपने ऑडियो में मौलाना साद कहते सुने जा रहे हैं, ‘दिल्ली में डॉक्टरों की सलाह पर क्वारैंटाइन हूं. जमात के सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि वे देश में जहां कहीं भी हो कानून का पालन करें और अपने घरों में ही रहें. साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करें और कहीं पर एकसाथ एकत्रित ना हों.’
मौलाना साद द्वारा जारी इस ऑडियो में वे जमात के लोगों को समझा रहे हैं कि डॉक्टर के पास जाना शरियत के खिलाफ नहीं है. इससे पहले वायरल ऑडियो में कहते सुना गया था कि सलाह उसी डॉक्टर की मानी जाए तो खुद अल्लाह में यकीन रखता हो.
दिल्ली पुलिस कर रही तालाश- मरकज के प्रमुख मौलाना साद को पुलिस पिछले दो दिनों से तालाश कर रही है. साद पर मरकज मामले में दिल्ली पुलिस ने आइपीसी की धारा 269, 270, 271, 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद से ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी कर चुकी है.
मौलाना के वकील ने लगाया पक्षपात का आरोप– इससे पहले, मौलाना साद के वकील फुजैल अहमद अय्यूबी ने पुलिस और मीडिया पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. वकील ने कहा कि जमात ने सभी चीजों को पारदर्शी तरीके से रख दिया है लेकिन किसी की नजर दूसरे पक्ष पर नहीं जा रहा है.
कौन है मौलाना साद – मौलाना साद तबलीगी जमात के प्रमुख हैं. उनपर आरोप है कि वे दिल्ली में बंदी के दौरान भी उन्होंने अपने जमात के कार्यक्रम करवायें, जिसमें हजारों लोग मौजूद थे. बाद में कार्यक्रम में शामिल होने वाले 10 लोग कोरोना के कारण मारे गये, जिसके बाद सरकार और दिल्ली पुलिस एक्शन में आयी.
(वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभातखबर.कॉम नहीं करता है)
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी