Home Badi Khabar मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की खबर पर मायावती ने किया हमला, बोले अधीर रंजन- साधु-संत बनेंगे क्या

मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की खबर पर मायावती ने किया हमला, बोले अधीर रंजन- साधु-संत बनेंगे क्या

0
मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की खबर पर मायावती ने किया हमला, बोले अधीर रंजन- साधु-संत बनेंगे क्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने की खबर जैसे ही फैली, लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी. इस खबर पर बसपा प्रमुख मायावती का बयान भी सामने आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए ट्वीट किया- पीएम श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया से पूरी तरह से अलग होने की कल की गयी घोषणा काफी सुर्खियों में है…लेकिन लोग आशंकित हैं व उन्हें इनका यह कदम वास्तव में इनकी पार्टी व सरकार की कमियों पर से जनता का ध्यान बांटने का एक और राजनीतिक स्वार्थ भरा प्रयास ही ज्यादा लगता है.

इधर, इस खबर के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यदि उन्हें दिल्ली दंगों का दुख है तो सोशल मीडिया नहीं प्रधानमंत्री का पद का त्याग कर देना चाहिए. आगे अधीर ने यह भी कहा कि हो सकता है मोदी ऐसा मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हों. कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा कि क्या अब मोदी साधु-संत बनने का मन बना रहे हैं क्या ?

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version