अब बसपा में होगा आनंद ही आनंद, मायावती ने भतीजे को एक बार फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Akash Anand: सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद को BSP की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें नेशनल को-ऑडिनेटर बनाया गया है.
By Shashank Baranwal | May 18, 2025 2:28 PM
Akash Anand: पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की बैठक बुलाई. इस बैठक में सभी प्रदेश के प्रमुख नेता, कॉर्डिनेटर, उत्तरप्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष और कॉर्डिनेटर शामिल रहे. सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद को BSP की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें नेशनल को-ऑडिनेटर बनाया गया है.
पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगे आकाश आनंद
BSP ने आगामी चुनावी तैयारियों के तहत संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए आकाश आनंद को महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है. सूत्रों के अनुसार, आकाश आनंद अब पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगे और उन्हें चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. यह निर्णय पार्टी में नई ऊर्जा और दिशा का संकेत माना जा रहा है.
शीर्ष समन्वयक होंगे आकाश
फिलहाल, बसपा में 3 नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं, जिसमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम का नाम शामिल हैं. रामजी गौतम को बिहार प्रदेश का प्रभारी भी बनाया गया है. इन सभी के ऊपर अब आकाश आनंद शीर्ष समन्वयक यानी नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य करेंगे.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया। pic.twitter.com/sx3OpyBiMr
बसपा में हाल ही में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 3 मार्च को नाराजगी जाहिर करते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर कर दिया था. लेकिन करीब चालीस दिन बाद, 13 अप्रैल को उन्होंने एक बार फिर आकाश को पार्टी में वापस ले लिया.
पार्टी हित में काम करने की अपील
पार्टी में वापसी के साथ ही मायावती ने आकाश आनंद को सख्त चेतावनी दी थी कि वे भविष्य में किसी के बहकावे में न आएं और पूरी निष्ठा से पार्टी के हित में काम करें. इसके साथ ही उन्होंने बसपा के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आकाश का मनोबल बढ़ाएं और संगठन को मजबूत करने में सहयोग करें.