MBBS: देश के सभी एमबीबीएस डॉक्टरों का एक डेटाबेस तैयार होगा. इसके लिए नेशनल मेडिकल कमीशन का नेशनल मेडिकल रजिस्टर शुरू किया गया है. नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 के सेक्शन 31 के तहत नेशनल मेडिकल रजिस्टर बनाना जरूरी है. इस रजिस्टर में मान्यता प्राप्त सभी डॉक्टरों का नाम, पता और डिग्री की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होना जरूरी है. नेशनल मेडिकल रजिस्टर डॉक्टरों के आधार कार्ड से जुड़ा होगा ताकि फर्जीवाड़ा की आशंका नहीं हो. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने पाेर्टल को शुरू करते हुए कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के कठिन प्रयास से यह काम पूरा हुआ है. देश के सभी एलोपैथिक डॉक्टरों का एक व्यापक डेटाबेस तैयार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को डिजिटली सशक्त बनाने के विजन को पूरा करने में यह कदम मददगार साबित होगा. साथ ही देश में एक मजबूत हेल्थ इकोसिस्टम तैयार होगा और लोगों को गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में मदद मिलेगी. समय-समय पर नेशनल मेडिकल रजिस्टर पोर्टल को अपग्रेड किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें