Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में लगभग हर दिन नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बार सौरभ के हत्या के पहले का अंतिम वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सौरभ अपने दोस्त के साथ बाईक पर दिख रहा है. बता दें कि सौरभ हत्याकांड के दोनो आरोपी मुस्कान औऱ साहिल इस वक्त जेल में है.
सौरभ का अंतिम वीडियो आया सामने
मेरठ के इंदिरानगर इलाके का यह वीडियो है जिसमें अपने घर वाली गली में घुसते हुए सौरभ दिखाई दे रहा है. सौरभ अपने दोस्त के साथ बाइक पर सीट के पीछे बैठा है. दोस्त का नाम पंकज की है. पंकज बाइक को ड्राइव कर रहा है. इसके ठीक 2 घंटे बाद ही सौरभ की हत्या कर दी गई थी.
सौरभ की जिंदगी का आखिरी वीडियो! #मेरठ के इंदिरानगर इलाके का यह वीडियो है जिसमें अपने घर वाली गली में घुसते हुए सौरभ दिखाई दे रहा है। सौरभ बाइक पर सीट के पीछे बैठा है जो उसके दोस्त पंकज की है। पंकज बाइक को ड्राइव कर रहा है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 23, 2025
इसके 2 घंटे बाद सौरभ को उसकी पत्नी मुस्कान और… pic.twitter.com/Iz8JCADatX
मानसिक तनाव से जूझ रहे दोनों आरोपी
मेरठ हत्याकांड के दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल इस वक्त मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. मुस्कान और साहिल अकेलेपन से लड़ रहे हैं. नशे के लत से दोनों परेशान हैं. दोनो को ही अलग-अलग बैरक में रखा गया है. जानकारी के अनुसार मुस्कान अपना चेहरा छूपा कर रखती है. वहीं खाना भी नही खा रही है.
सौरभ हत्याकांड का तांत्रिक क्रिया से जुड़ रहे तार
सौरभ राजपूत हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. शक किया जा रहा है कि उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला कोई तांत्रिक अनुष्ठान कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी किस्म के तंत्र-मंत्र किए जाने की के दावों की पुष्टि नहीं की है. सौरभ के परिजनों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनूनी था. सौरभ की मां रेणु देवी ने भी दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे. उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी