मुस्कान की ऐसी तड़प… जेलर के सामने रख दी ये मांग, जानकार सन्न रह जाएंगे आप

Meerut Murder: मेरठ मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब मुस्कान ने जेल प्रशासन के सामने बड़ी मांग रख दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 24, 2025 5:17 PM
an image

Meerut Murder: मेरठ मर्डर केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मेऱठ मामले की आरोपी मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल पुलिस के शिकंजे में है. दोनों ही लगातार किसी चीज के लिए खूब छटपटा रहे हैं. जेल प्रशासन के तरफ से साफ कह दिया गया है कि यह जेल है तुम्हारा घर नहीं. मुस्कान ने मांग की है कि दोनों को एक ही बैरक में रखा जाए.

जेल में छटपटा रहे मुस्कान और साहिल

सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में काफी परेशान हैं. उन्होंने जेल प्रशासन के खिलाफ कई मांगों को रखा है. आरोपी मुस्कान की बार जेल अधीक्षक से मिलने का वक्त मांग चुकी है. मुस्कान ने दो मांगे रखी थी जिसमें एक मांग लिया गया है जबकि दूसरे को नकार दिया गया है.

मुस्कान ने कौन सी दो मांगों को रखा था सामने

दोनों ही आरोपी को अलग-अलग बैरक में रखा गया है. महिला और पुरुष के लिए अलग बैरक रखा है. इसी बात से मुस्कान काफी परेशान है. उसने जेल प्रशासन से मांग रखी की दोनों को साथ रखा जाए. उनसे कहा कि उसको बेचैनी हो रही है. लेकिन जेल प्रशासन ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया.

सौरभ अक्सर मुस्कान को उसके खर्च के लिए पैसे भेजता था

पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष विक्रम सिंह ने कहा, “लंदन में काम करने के दौरान, सौरभ अक्सर मुस्कान को उसके खर्च के लिए पैसे भेजता था. अपनी हत्या से ठीक पहले, उसने उसके खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे.” अधिकारी ने कहा कि पुलिस अब साहिल की जुआ गतिविधियों की आगे जांच कर रही है. रिमांड के दौरान अपनी जांच में इन डिटेल को शामिल करने का प्लान बना रही है. साहिल और मुस्कान से पूछताछ के बाद हत्या की साजिश का पता चला, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में ही सौरभ की हत्या की योजना बनाने की बात कबूल की थी. उन्होंने अपराध के लिए खरीदी गई चीजें और उन्हें कहां से प्राप्त किया, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version